जांच अधिकारी के इंतजार में दिनभर बैठे रहे ग्रामीण , नहीं आया जांच करने, शिकायत की जांच करने आज पंचायत पहुंचने वाले थे अधिकारी,पाटन ब्लॉक के ग्राम महुदा का मामला


पाटन। ग्राम महुदा में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों तथा शासकीय राशि का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग ग्रामीणों ने किया था। जिसके बाद शुक्रवार को जनपद पंचायत पाटन से एक अधिकारी के नेतृत्व में जांच करने टीम पहुंचने वाले थे। लेकिन ग्रामीण दिन भर पंचायत में इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी जांच के लिए नहीं पहुंचा।

इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही अब सोमवार 21 अक्तूबर से ग्रामीण जनपद पंचायत पाटन के सामने धरने पर बैठने की जानकारी भी दी है। इस आशय का आवेदन ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच कामता साहू के नेतृत्व में जनपद पंचायत के सीईओ को भी दिए है। आज ग्रामीण महिला पुरुष दिन भर काम काज छोड़कर गांव में ही थे।


ग्राम पंचायत महुदा के ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच मनोज साहू के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच के लिए जनपद पंचायत पाटन के सीईओ सहित सांसद विजय बघेल को भी ज्ञापन सोपा था। इसके बाद सांसद विजय बघेल ने सीईओ को फोन करके त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिए। वही ग्रामीणों को बताया गया था कि शुक्रवार 18 अक्टूबर को जांच के लिए जांच अधिकारी जो बनाए गए हैं वह ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे। इसकी खबर मिलते ही ग्रामीण आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत में ही सुबह करीब 11 बजे पहुंच गए थे ।

आज दिनभर इंतजार किया लेकिन जांच करने कोई भी नहीं आया। वहीं जानकारी मिली कि अब शिकायत की जांच करने के लिए आगामी मंगलवार 22 अक्टूबर को अधिकारी ग्राम पंचायत पहुंचेंगे। बता दे की सरपंच मनोज साहू के द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्यों की भी जांच की मांग की गई है। ग्रामीणों ने सांसद विजय बघेल एवं सीईओ पाटन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है की जांच नहीं होने पर सोमवार 21 अक्टूबर से जनपद पंचायत पाटन के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

फिर हाल आगामी 22 अक्टूबर को जांच की तिथि निर्धारित होने के बाद अब धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम को ग्रामीणों ने स्थगित किया है। अगर मंगलवार को भी जांच के लिए टीम नहीं पहुंची तो दूसरे दिन से ग्रामीण जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन में बैठने की बात कही है। जब गांव में जांच टीम नहीं आई तो ग्राम के पूर्व सरपंच कामत पटेल, सियाराम साहू, पुराणिक साहू, गिरवर पटेल, राम साहू, धर्मेंद्र सिन्हा,सहित अन्य ग्रामीण जनपद पंचायत पहुंचे। ग्रामीणों को बताया गया कि जांच की आगामी तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उसके बाद ग्रामीण जनपद पंचायत से वापस लौटे।

ग्रामीणों की यह शिकायत
सरपंच मनोज साहू के मनमानी को देखते हुए उसके द्वारा कराए गए कार्यों की जाँच के लिए कई बार आवेदन दिया गया किन्तु आज तक ग्रामीणों के आवेदन पर किसी प्रकार की कोई जाँच नहीं किया गया । ज्ञापन में बताया है कि सरपंच के द्वारा बहुत सारे फर्जी और गलत तरीके से बिल लगा कर शासकीय राशियों के 14 वें व 15 वें वित्त की राशि एवं अन्य शासकीय मदो के राशि का दुरुपयोग किया गया है।

जैसे नल-जल पाईप लाईन विस्तार, विविध व्यय, नल-जल के पम्प क्रय, नाली निर्माण, पैय जल व्यवस्था , विधुतीय करण प्रकाश व्यवस्था, शीतला तालाब के पास नाली मरम्मत, पोषण वाटिका, पाईप लाईन मरम्मत, जगह-जगह मिटटी डालना, चारागाह में मिटटी जोताई, गौठान कार्य, सीसी रोड निर्माण हेमंत पटेल के घर से चैन्देनी बांध तक • सीसी रोड निर्माण हेमंत पटेल के घर से गणेश साहू के घर तक, राम घाट तालाब नर्सरी के पास एवं अन्य तालाब गहरीकरण एवं अन्य विभिन्न कार्य की जांच की मांग शामिल है।