पाटन। भारत रत्न संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी का जयंती भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने मनाया। सांकरा में सरपंच रवि सिंगौर के कार्यालय में ग्रामीणों ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की तैल चित्र की पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर सांकरा के सरपंच और उत्तर पाटन मंडल के महामंत्री रवि सिंगौर ने पूजा अर्चना कर किया माल्याअर्पण किया।
जिसमे बूथ के मनहरण सिंगौर सांसद प्रतिनिधि, यशवंत जंगाड़े, जीवन बंजारे, तिहारु बघेल, देवेंद्र खुटे, तुलाराम सिंगौर, नारायण चंद्राकर,कामता सिंगौर, लक्ष्मी सिंगौर, दुर्गेश सिंगौर, राधे बंधे,छोटू यादव, विकास सिंगौर, वरुण सिंगौर, राजकुमार सिंगौर,रंजीत सिंगौर,कृष्णा सिंगौर, अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे!

- April 14, 2025
ग्रामीणों ने आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प ,सांकरा में मनाई अम्बेडकर जयंती
- by Balram Yadu