अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीण पहुंचे समाधान शिविर में, ज्ञापन सौंपकर गांव में शराब दुकान खोलने की मांग रखी, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला


बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम गाड़ाडीह के ग्रामीण आज ग्राम पंचायत पतोरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। यहां पर पूर्व जनपद सदस्य खिलेश यादव ने ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में 9 पंचों सहित ग्राम के लगभग सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर भी है। इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि ग्राम पंचायत गाडाडीह के चौक पर प्रतिदिन खुलेआम देसी एवं विदेशी शराब अवैध रूप से बिकती है। जिस पर प्रशासन रोक नहीं लग पा रही है।  इसी कारण ग्रामीण ने मांग किया है कि ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में देसी एवं विदेशी शराब दुकान खोला जाए। जिससे कि ग्राम पंचायत सहित शासन को भी राजस्व अर्जित हो सके।  अवैध शराब बिकने से गांव का माहौल अशांत रहने लगा है। जिसके कारण युवा वर्ग एवं महिला वर्ग का खासे प्रभावित है। शाम होते ही दुकानों के आसपास शराबी मंडराने लगते हैं। वही चौक पर ही आधा दर्जन से अधिक लोग अवैध शराब बेचते हैं। इस कारण शाम होते ही व्यापारियों का भी धंधा चौपट हो जाता है। गाली गलौज होना आम बात है। दुकान के सामने गाली गलौज होने के कारण ग्राहकी भी नहीं रहती इसलिए अब व्यापारी वर्ग भी अवैध शराब बिक्री से परेशान है। ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि गाड़ाडीह में देशी और विदेशी शराब शराब दुकान खोला जाए।