पटवारी से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, पटवारी को हटाने की रखी, जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे ग्रामीण

पाटन। ग्राम दरबार मोखली में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आज सरपंच राकेश आडील के नेतृत्व में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पटवारी को हटाने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 31 के पटवारी नवीन मिश्रा से किसान काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहते ।

वहीं छोटे-छोटे काम के लिए कई बार पटवारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं , पालकों को जाति आय एवं निवासी प्रमाण पत्र के लिए भी भटकना पड़ता है । आज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पटवारी को हटाने की मांग की है । जिस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उचित कार्रवाई की जाएगी।