आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । कोण्डागांव पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर आमचो पुलिस आमचों गांव के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, इसी कड़ी एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर एसडीपीओ मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना उरन्दाबेड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बढ़गई के साप्ताहिक बाजार में 19 नवंबर को पुलिस द्वारा चलित थाना लगाया गया। जहाँ ग्राम सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पटेल व बाजार आये सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न अपराध महिलाओं के उपर होने वाले अपराध जैसे छेडछाड, दहेज प्रताडना, बाल विवाह, दहेज मृत्यु, बाल विवाह, घरेलू अपराध, मानव तस्करी आदि तथा बच्चों पर होने वाले लैंगिक अपराध, बाल मजदूरी, ठगी करने वाले एटीएम ठग गिरोह, बच्चों के अधिकार तथा साईबर अपराध के विषय में जानकारी दिया गया। साथ ही गांव में होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल थाना उरन्दाबेड़ा को सूचित करने हिदायत दिया गया।
यातायात के नियम भी बताए गए
इस अवसर पर युवाओं को यातायात नियम जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट बांधना, अपने साईड पर चलना, तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने, शराब पीकर वाहन चालन न करने तथा यातायात संकेतों को दिखाकर संकेत का मतलब समझाया गया, यातायात के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पुजारी, प्रधान आरक्षक हिरामन नाग, आरक्षक संतोष उसेण्डी, राजेश मरकाम, बिसनाथ नेताम, सहायक आरक्षक रामकृष्ण नेताम, सन्तु साहू एवं सीएएफ का बल प्रधान आरक्षक व आरक्षकों के सहयोग से ग्राम बड़गई में चलित थाना अयोजित किया गया।