पाटन। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग में अब लैब टेक्नीशियन की नई पदस्थापना होने से हाट बाजार में ही 10 प्रकार के टेस्ट होने शुरू हो गये हैं।
आज मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक रानीतराई में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली कि उनकी हाट बाजार में ही जांच होती है तो क्लिनिक शुरू होते ही ग्रामीण अपनी स्वास्थ्य जांच कराने अधिक संख्या में उपस्थित हो गए।
अभी वर्तमान में 4 डेडिकेटेड मोबाइल टीम से 14 प्रमुख हाट बाजारों में टीम क्लिनिक संचालित करती है। आगामी समय मे 10 और नए क्लिनिक संचालित किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य कलेक्टर दुर्ग ,सीएमएचओ दुर्ग, जिला नोडल अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में बीएमओ पाटन बीपीएम, बीईटीओ के निर्देशन में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का विस्तार एवं संचालन किया जा रहा है।

- October 31, 2022
रानितराई मंडई खुमने आए ग्रामीणों ने कराया अपना स्वस्थ जांच, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, अब 10 प्रकार का टेस्ट की सुविधा मिलेगी
- by Balram Yadu