कलेक्टर के आदेश के बाद बहुत जल्द मिलेगा ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन

कुम्हारी । तीन वर्ष पहले धमधा विकासखंड के तहत साकरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल आठ परिवारों को घर बनाकर दिया गया था ‌।लेकिन तीन सालों के बाद भी बिजली कनेक्शन के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे थे। बीते दिनों नारधा में कलेक्टर जनदर्शन शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताई । जिसके बाद शिविर में ही दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने साकरा पंचायत सचिव को बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी जारी करने का आदेश दिया ।साथ ही विद्युत विभाग को जल्द ही इनके घरों में कनेक्शन देने के लिए आदेशित किया था। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली ना होने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्ण लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिससे बच्चों सहित उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एनओसी सहित आवेदन प्राप्त हो चुके हैं ।विधिवत तरीके से बहुत जल्द पीड़ित परिवारों के घरों में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा जिससे उनकी परेशानियां दूर हो जाएगी।