गांव वालों की हुई जीत, अब अम्लेश्वर पालिका क्षेत्र में नही खुलेगा शराब दुकान, प्रस्तावित शराब दुकान के सामने बैठकर विरोध कर रहे ग्रामीण ,पढ़िए पूरी खबर

पाटन। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र में प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीणों की आखिरकार जीत हुई है । प्रशासन ने अभी वर्तमान में वहां पर प्रस्तावित शराब दुकान खोलने की निर्णय को स्थगित कर दिया है इसकी खबर लगते ही धरने पर बैठे ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर है ।

बता दे कि यहां पर अम्लेश्वर पालिका क्षेत्र में खड़ मुड़ा रोड पर शराब दुकान प्रस्तावित था। इसकी खबर लगते ही मौके पर अम्लेशवर पालिका क्षेत्र के रहवासियों ने इसका विरोध करते हुए प्रस्तावित शराब दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए थे ।

लगातार तीन दिन धरने पर बैठने के बाद आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और ग्रामीणों के विरोध के चलते शराब दुकान खोलने का निर्णय को अभी वर्तमान में स्थगित किया गया है।
इस अवसर पर समाज सेवी पवन खंडेलवाल, बी आर साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पाटन के अध्यक्ष संजय यदु, नगर पालिका अम्लेश्वर के पूर्व अध्यक्ष उमेश साहू, युगल साहू, जनपद सदस्य अंशु रजक, भरत वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चंद्राकर, बबलू यदु, थानेश्वर यदु, भोला वर्मा, बिट्टू चंदरकार,, राजेश्वर सिन्हा ,सुवाल साहू, भोलेश्वर वर्मा, हितेंद्र पटेल, डोमन चंद्राकर, अनिल मानिकपुरी, नीरज यदु, सुकालू साहू, वंश चंद्राकर, गिरधर, भागी, भुनु साहू, रवि साहू, भारत साहू, धर्मेंद्र सोनकर, महेंद्र साहू, सहित अन्य मौजूद थे।