पाटन। ग्राम पंचायत धौराभाठा में पंचायत चुनाव काफी जोर से चल रही है। यहां पर ग्राम के युवा शिक्षित प्रत्याशी विनय चंद्राकर को सरपंच पद के लिए गांव में काफी जन समर्थन मिल रहा है । वह लगातार ग्रामीणों से सतत संपर्क में लगे हुए हैं ।विनय चंद्राकर घंटी छाप चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान पर है । उन्होंने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास है उनकी पहली प्राथमिकता है। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह हमेशा प्रयास करते रहेंगे। धौराभाठा में विनय चंद्राकर को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। मतदाताओं का रुझान विनय चंद्राकर की तरफ बढ़ रही है।

- February 15, 2025
सरपंच पद के लिए विनय चंद्राकर को मिल रहा है जनसमर्थन… मतदाताओं का रुझान घंटी छाप के पक्ष में, धौराभाठा पंचायत चुनाव
- by Jyoti Verma