धौराभाठा से सरपंच पद के लिए विनय चंद्राकर ने नामांकन जमा किया, ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर पहुंचे फार्म जमा करने, ग्रामीणों ने विनय को जिताने का किया संकल्प


पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम धौराभाठा में सरपंच पद के लिए युवा प्रत्याशी विनय चंद्राकर ने सरपंच पद के लिए नामांकन भरा है। ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर वे नामांकन जमा करने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार युवा प्रत्याशी को मैदान में उतार रहे है। जिससे कि ग्राम का सर्वांगीण विकास हो सके। विनय चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।