ग्राम धौराभाठा के युवा सरपंच विनय चंद्राकर ने पंचों के साथ ली ग्राम विकास की शपथ


पाटन। विकास खंड के ग्राम पंचायत धौराभाठा में सरपंच विनय चंद्राकर ने आज पद और गोपनीयता की शपथ लिया। पंचों को भी शपथ दिलाई गई।