विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद सीएम के सुपुत्र चैतन्य बघेल ओ एस डी आशीष वर्मा से मिले विनय पटेल, मुख्यमंत्री का जताया आभार


पाटन। पाटन के कांग्रेसी नेता विनय पटेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन नगर पंचायत के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद उन्होंने आज मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं ओएसडी आशीष वर्मा से bhilai-3 स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुलाकात कर श्री बघेल का आभार जताया । उन्होंने विश्वास जताया है कि जिस उम्मीद से उन्हें मुख्यमंत्री ने अपना प्रतिनिधि बनाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं ओएसडी आशीष शर्मा का भी आभार जताया है।