विनायकपुर के तामेश्वर सिन्हा का अग्नि वीर फोर्स में चयन



अंडा। दुर्ग जिला अंतर्गत ग्राम विनायकपुर के अग्निवीर फोर्स के लिए चयन तामेश्वर सिन्हा पिता तामेश्वर सिन्हा ग्राम विनायकपुर के निवासी  हैं  अग्नि वीर फोर्स में अपना नाम चयनित कराया । ट्रेनिंग सेंटर सिकंदराबाद तेलंगाना चयनित हुआ। इस अवसर पर उसके घर में बंधाई देने के लिए सरपंच  योगेन्द्र  दिल्लीवार,जगन्नाथ देवांगन, जनक साहू, शशि ठाकुर, उपसरपंच राकेश ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। तामेश्वर सिन्हा को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित किया उज्जवल भविष्य की कामना की।