दुर्ग। राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत जैन को भारतीय खाद्य निगम राज्य सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। वे वर्तमान में दुर्ग राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। लंबे समय बाद फूड कार्पोरेशन में दुर्ग से प्रतिनिधित्व दिया गया है।
इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में अपनी समस्याओं को लेकर मांग राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाए जाने की संभावना बढ़ गई है। उनकी नियुक्ति पर छग राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, मुरली भूतड़ा, लोकेश सोलंकी, संजय खंडेलवाल, अमित जैन, विनोद अग्रवाल, नरेश सोमानी, निकुंज सोलंकी, विनय खंडेलवाल, सतीश

आशिष तिवारी प्रमोद जैन जीतू शर्मा सचिन खंडेलवाल
श्याम शर्मा राम शर्मा दिलीप भंडारी प्रवीण भूतड़ा आसिफ
अनिल अरुण जैन अरविंद मेहरा आशीष अपोलो नीरज जैन आसिष अग्रवाल राज आढ़तिया आशिष शर्मा सुधाकर चौधरी अशोक खंडेलवाल अरुण मिश्रा कमल नवल राकेश शर्मा संजीव सुरेंद्र तीरथ विकाश विनय पाठक
सीमा चन्देल गुरविंदर भावना एरेन मनीषा शर्मा कविता श्रीवास्तव पूनम साहू नीतू कंचन प्रतिमा
सहित सभी दोस्तों और अन्य सभी मिलर्स और व्यापारियों ने खुशी जताई।