निषाद केवट समाज दुर्ग के जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाये गए वीरेंद्र निषाद

अंडा। छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज दुर्ग जिला संगठन के अध्यक्ष डॉ घनश्याम निषाद  के नेतृत्व व समस्त जिला संगठन के पद अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव कर जिला संगठन में मीडिया प्रभारी अतिरिक्त पद पर ग्राम कोटनी निवासी वर्तमान जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष  वीरेंद्र निषाद  को नियुक्त किया गया है वही अखिल भारतीय मछुआरा समाज समन्वय समिति तथा छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज एवं जिला संगठन व अंजोरा परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारी बुधारुराम निषाद सालिक राम निषाद संतोष जलतरे रमाअधीन निषाद ओमप्रकाश निषाद खिलावन निषाद देवनाथ निषाद मलेश निषाद शिव कुमार निषाद संतोषी निषाद भीम सिंह निषाद वरुण निषाद खुमान निषाद ढालेश विनोद निषाद हेमलता निषाद विष्णु निषाद सुमन निषाद तथा उनके गांव से पन्ना निषाद शिव निषाद रामसिंग निषाद धनीराम निषाद मनोज निषाद लोकेश निषाद लूकु निषाद गौतरिहा निषाद दीपेश निषाद खिलेंद्र निषाद खिलेश्वर निषाद एवं प्रदेश संगठन जिला संगठन समस्त परिक्षेत्र सर्व समाज गांव क्षेत्र के वरिष्ठ प्रमुख गणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।