राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । पंडरिया निवासी विशाल देवांगन को बंधक बनाकर कर उससे घातक हथियारो से मारपीट की गई थी। जहां उसके जेब मे रखे 63000/- रुपये, पेनकार्ड, आधार कार्ड को छीन लिया गया था तथा फीरौती के रूप मे विशाल, से 15 लाख की मांग की जा रही थी। विशाल किसी तरह वहां से भागा और पंडरिया थाने मे प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज करवाया था। बाद मे दूसरे दिन विशाल ने 11फरवरी2021को कुंडा थाने मे गोपी और पप्पू के विरूद्ध रिपोर्ट की थी। जिस पर कुंडा पुलिस द्बारा गोपी एवं पप्पू के विरूद्ध धारा 142, 384, 394,34 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज किया था। विशाल की रिपोर्ट से बचने के लिये गोपी ने अपनी पत्नी के माध्यम से विशाल के विरूद्ध कांउटर रिपोर्ट धारा 354, 456 भादवि के तहत कुंडा थाना मे दर्ज करवायी थी। जिस पर विशाल को कुंडा पुलिस द्बारा गिरफ्तार रिमांड न्यायिक दण्डाधिकारी पंडरिया, समक्ष दिनांक 17 नवम्बर को पेश किया गया। जहां विशाल के अधिवक्ता मुकेश सिंह के बचाव दलील पर गंभिरता से विचार करते हुये न्यायालय ने प्रारंभिक तौर पर कुंडा पुलिस के थ्योरी को संदेहास्पद मानते हुए विशाल की जमानत अर्जी स्वीकार कर विशाल को न्याय प्रदान की है।
