विष्णुदेव साय कैबिनेट : छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप संसदीय कार्य मंत्री का भी संभालेंगे जिम्मा

रायपुर।राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप को एक और जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री केदार के पास वन-जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास-सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी पहले से है। इसके साथ ही उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव देखने को मिला है। राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप को एक और जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री केदार के पास वन-जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास-सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी पहले से है। इसके साथ ही उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन आदेश जारी कर दिया है।