शासकीय कन्या शाला पाटन में पहुंची व्यावसायिक शिक्षा की टीम,स्कूल में चला प्रश्नोत्तर का दौर

पाटन -शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, पाटन, जिला – दुर्ग में संचालित नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत मीडिया और रिटेल ट्रेड का कोर्स विगत 06 वर्षों से चल रहा है जिसमें छात्राएं मीडिया एंड इंटरटेनमेंट की छात्राओं को कंप्युटर की बेसिक जानकारी से लेकर एक्सेल, वर्ड, पी पी टी,फोटोशॉप, कैमरा, कैमरा शॉट, स्टोरीबोर्ड, आडियो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि की पाठ्यक्रम अनुसार थ्योरी तथा प्रायोगिक कक्षाये रेगुलर चलती है l शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु दिनाँक 05.08.2022 को विद्यालय में इंडस इडुट्रेन प्राइवेट लिमिटेड से *रिचा नारायण मेम ( रिजनल मैनेजर इंडस ) एवं श्री आदित्य पिल्लई सर (राज्य समन्वयक इंडस )* द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, बच्चों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कैरियर चुनने के लिए B.Voc. में नए – नए अवसर के बारे में भी जानकारी दी गई l बच्चों के क्लास लेकर सर – मेम ने कुछ प्रश्न भी किए, जिनका उत्तर बच्चों ने बहुत अच्छे से दिया, प्रायोगिक ज्ञान को भी परखा गया l शाला के प्राचार्य प्रमिला चंद्राकार, व्यावसायिक प्रशिक्षक बृजेश शुक्ला ने रिचा मेम तथा आदित्य सर को बच्चों के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l