व्यावसायिक प्रशिक्षक लालेश्वर देवांगन द्वारा पाटन में चलाया जा रहा व्यावसायिक प्रशिक्षण जागरूकता अभियान


पाटन। सेजेस कन्या विद्यालय पाटन में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के व्यवसायिक प्रशिक्षक श्री लालेश्वर देवांगन द्वारा पाटन के गली मोहल्ले में घूम घूम कर पलको को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लाभ, दैनिक जीवन में उपयोगिता व केन्द्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से छात्राओं के लिए खुले रोजगार व स्वरोजगार अवसर से किस प्रकार से बच्चे अपना कौशल विकास करके मीडिया,डिजिट मीडिया, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, एल्बम डिजाइन, ग्राफिक्स डिजाइन, एनीमेशन, स्क्रीन प्रिंटिंग और विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल को विकसित करके नौकरियों और करियर के अवसर तलाश सकते हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षण वास्तविक दुनिया के नौकरियों के लिए सीधे लागू होने वाले कौशल प्रदान करती है यह करियर और तकनीकी शिक्षा को संदर्भित करता हैं ।

जो छात्रों को विशिष्ट करियर के लिए तैयार होने में सहायता करती हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रशिक्षण के साथ साथ कार्यशाला में विषय से संबंधित प्रायोगिक जानकारी के लिए व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत इंटर्नशिप,ऑन जॉब ट्रेनिंग, व्यावसायिक भ्रमण कराया जाता हैं, जिससे बच्चे कार्यस्थल पर कार्य की बारीकियों से अवगत हो पाते है,व्यावसायिक प्रशिक्षण मुख्य पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता है इस कार्यक्रम का आयोजन NSQF तथा समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार IEPL के राज्य समन्वयक श्री आदित्य पिल्लई एवं श्री बृजेश शुक्ला के निर्देशन में शाला के व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री लालेश्वर देवांगन के द्वारा कराया जा रहा है l