राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड कुंडा के स्वयंसेवकों ने ग्राम कुंडा में विजयादशमी उत्सव मनाया व वृहद पथसंचलन किया


पंडरिया/कुंडा-पंडरिया व कुंडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन सम्पन्न हुआ।संचलन ग्राम के सभी चौक-चौराहों से जब गुजर रहा था लोगों ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।सरस्वती शिशु मंदिर कुंडा के मैदान में सम्पत किया. जहाँ मंचस्थ मुख्यतिथि संतराम चंद्राकर, मुख्यवकत्ता हलधरनाथ योगी व खंड पंडरिया के कार्यवाह होरीलाल गबेल ने भारत माता व संघ के प्रणेता डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार व श्रीगुरुजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया साथ ही शस्त्र पूजन किया।कार्यक्रम के मुख्यतिथि संतराम चंद्राकर ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भारतमाता को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के लिए हर स्तर पर अच्छा कार्य कर रहें हैं। मुख्य वक्तता हलधरनाथ योगी ने कहा अभी शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है,माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है।माँ की अष्टभुजा है जो सन्देश दे रही है कि सभी मिले तो दुष्टों का नाश किया जा सकता।संगठित समाज से राष्ट्र की उन्नति होगी।भगवान श्रीराम ने वनवास के समय जंगल-जंगल में घूम घूमकर सभी को संगठित किया और बुराई के पर्याय बन चुके रावण का वध किया।अत्याचारी कितना भी बलवान हो उसे पराजित होता ही है। अत्याचारी रावण नाभि में अमृतकुंड लेकर भी नहीं बच सका।
श्री योगी ने पंच परिवर्तन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा सभी समाज में समरसता आये।श्री योगी ने कहा हमारे देश में परिवार का टुटना चिंता का विषय है,सभी परिवार आपस में साथ रहे। तो जीवन जीने का सही मायने है।जल एक पर्यावरण विषय पर कहा आज भूजल का स्तर नीचे चला जा रहा है,जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है।पर्यावरण असंतुलन हो रहा है। इस पर सबको काम करना होगा। जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाये और पर्यावरण को बचाये।सभी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें।जिससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था सम्बल होगा।साथ ही हम अपने राष्ट्र के प्रति नैतिक कर्तव्यों को ना भूलें।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में डॉ केशवबलिराम हेडगेवार ने किया. सभी स्वयंसेवक तन, मन,धन माँ भारती को अर्पित कर राष्ट्र हित में कार्य करते रहे.भारत के लोगों में सदैव वसुधैव कुटुंबकम का भाव रहा है।जब कोराना काल में दुनिया संकट में था तो भारत ने ही विश्व कल्याण के लिए दुनिया भर दवाई दिया।इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख रघुनंदन गुप्ता, उपखंड कार्यवाह नरेन्द्र चन्द्रवंशी,बौद्धिक प्रमुख रामखिलावन साहू, उमेंद यादव ,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुकूतराम चंद्राकर,श्रीरामस्वरूप साहू , अजित मक्कड़, इंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।