जशपुर। जिले में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां जारी है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सभी कलस्टर में नए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत पत्थलगांव सहित अन्य ग्रामों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। वही रंगोली बनाकर, हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु सन्देश दिया। शासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नव मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। साथ सभी छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसी तरह कुनकुरी में भी युवाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अपनी सहभागिता दिखाई और लोगों को मतदान हेतु जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सभी से लोकसभा चुनाव में 7 मई को मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही नए मतदाताओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर शपथ भी दिलाई गई। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके लिए प्रतिदिन जिले भर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत हर स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

- April 25, 2024
एनईएस पीजी कॉलेज जशपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ, नए मतदाताओं को किया गया जागरूक,कुनकुरी और पत्थलगांव में रैली निकालकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
- by Balram Yadu