गरियाबंद जिला के 10 गांव के मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन की टीम गांव पहुंची, कोई भी मतदाता अभी तक नही पहुंचा मतदान केंद्र


गरियाबंद। उदंती अभ्यारण्य के 10 गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे है। कोयबा,नागेश, साहेबीनकछार, गरीबा के बूथ में मतदान नही हो रहा है। इधर इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों को मनाने में प्रशासन जुट गई है। बम्हनी झोला में बैठक कर प्रतिनिधियों से चर्चा किया जा रहा है। मैनपुर एसडीएम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइए दे रहे हैं। बताया जा रहा है की चुनाव संपन्न होने के बाद ग्रामीणों की मांगों को पूरी करने के लिए लिखित में आश्वासन देने प्रशासन तैयार हो चुका है। इसी बीच यह भी खबर आ रही है की ग्रामीणों के बीच दो फाड़ हो चुका है। कुछ लोग लिखित आश्वासन के बाद मतदान करने को राजी मगर दूसरा पक्ष अभी भी अड़ा हुआ है।