बलौदाबाजार कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में लोकपर्व का महाकुंभ में मतदान सम्पन्न : दौलत कुंजाम

रूपेश वर्मा

अर्जुनी – बलौदा बाजार जिलाधीश के .एल. चौहान के कुशल मार्गदर्शन में 7मई को लोकसभा चुनाव संपन्न किया गया उक्त चुनाव में कसडोल विधानसभा के वनांचल क्षेत्र ग्राम भीमभोरी के सम्माननीय नागरिकों के द्वारा पोलिंग बूथ के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का श्रीफल व माता गढ़ दाई का चुनरी भेंट कर स्वागत वंदन अपने मतदान का सही तरीके से प्रयोग साथ ही अपने मताधिकार के मूल्य को राष्ट्र निर्माण सहयोग प्रदान करने पर सम्मानित किया गया। यह चुनाव बलौदा बाजार भाटापारा जिला के समस्त कर्मचारियों के लिए एक आनंदमयी एवं सुखद पूर्ण चुनाव रहा।चुनाव बलौदा बाजार जिला के लिए ऐतिहासिक करने वाले पाल जो एक माह में दो बार गोल्डन वर्ल्ड का अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसका पूरा श्रेय जिलाधीश महोदय को दिया गया इस अवसर पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल ब समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सफल चुनाव संपन्न करने के लिए ढेर सारी बधाई प्रेषित किया गया