पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत राजनांदगांव लोकसभा के लिए शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ।गर्मी के चलते वोटर सुबह -सुबह ही मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे।वहीं दोपहर पारा बढ़ने के साथ ही वोटर की संख्या कम हो गई।शाम के समय मतदाता फिर से मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे।सभी मतदान केंद्रों में मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 26 अप्रैल को क्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में शादी विवाह था,जिसके कारण मतदान प्रभावित भी हुआ है।विवाह में जाने के कारण अधिकतर लोग मतदान नहीं कर पाए।कुछ लोग बारात जाने से पहले भी मतदान करने पहुंचे।

मैनपुरा निवासी दीपक साहू का शुक्रवार को विवाह था।शुक्रवार को उनका बारात जाना था।दूल्हा दीपक साहू ने बारात निकलने से पहले अपने परिवार सहित मतदान किया।उन्होंने कहा कि देश के लिए मतदान जरूरी है।हर स्थिति में मतदान करना सभी की जिम्मेदारी व कर्तव्य है। इसी तरह कई विवाहित जोड़ों ने भी मतदान किया।इसके अलावा बुजुर्ग मतदाता भी मतदान में पीछे नहीं रहे।


वंनांचल में इको फ्रेंडली बूथ-वनांचल क्षेत्र में इको फ्रेंडली बूथ बनाया गया था।जिसमें लकड़ी व पत्तियों से बूथ के बाहर सजावट की गई थी।टेंट के जहग लकड़ी व पत्तियों से मंडप जैसा बनाकर छाया की गई थी।