पंडरिया। ब्लाक के वन क्षेत्र अंतर्गत माह फरवरी-मार्च में कूप कटाई का कार्य हुआ है।जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है।उप वन मंडल पंडरिया अंतर्गत पश्चिम पंडरिया परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक474 में कूप कटाई का कार्य स्थानीय मजदूरों द्वारा किया गया था।जिसका भुगतान नहीं होने के कारण मजदूर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।इस बिट में 20 मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है।प्रत्येक मजदूर को 320 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18 दिन का मजदूरी मिलना है।काम करने के 6 माह बाद भी मजदूरी नहीं मिला है।
प्रशासन की इन्ही लचर व्यवस्था के कारण मजदूरों को परेशानी उठानी पड़ती है।ग्राम अमलिटोला के मजदूर मोहित परस्ते,गोरेलाल बैगा,प्रेम बैगा ने बताया कि वे कई बार विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर चुके हैं,किन्तु सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।नेऊर के अलावा कई अन्य बीट में भी कूप कटाई का कार्य हुआ है,जिनका भी मजदूरी भुगतान शेष है।इस संबंध में कवर्धा उत्पादन के एसडीओ आशीष आर्या ने बताया कि आन लाइन पक्रियाओ के कारण विलंब हुआ है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,एक-दो दिन में मजदूरी का भुगतान हो जाएगा।

