कुपोषण के खिलाफ जंग जारी, पाटन में सुपोषण पखवाड़ा मनाया गया

पाटन। नगर पंचायत पाटन के आंगनबाड़ी मिलपारा वार्ड क्रमांक 06 केंद्र क्रमांक 04 में सुपोषण पखवाड़ा अंतरगत कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने सुझाव दिया गया कुपोषित बच्चों को प्रोटीन युक्त आहार दिया गया 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्वच्छता मिशन के अंतरगत यशस्वी प्रधानमंत्री मां नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ सुंदर भारत बनाने के लिए स्वच्छता सफ़ाई का शपथ उपस्थित समस्त माताओँ बाहनों बच्चों के द्वारा लिया गया इस शुभ अवसर पर सीता देवांगन समूह अध्यक्ष शिवकुमारी भोई कार्यकर्ता लता कश्यप कार्यकर्ता मीना देवांगन कार्यकर्ता धनेश्वरी यादव कार्यकर्ता हीरा देवांगन सहायिका गोदावरी देवांगन सहायिका निर्मला यादव बिन्दु यादव कालिन्द्री साहू जीवन यादव मनोज भाई रुक्मणि वर्मा कोमल ठेठवार साहित वार्ड की महिलाएंआंगनबाडी के बच्चे उपस्थित रहें।