राकेश कुमार
कुम्हारी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ दिवसीय प्रेसिडेंट क्रिकेट कप का वार्डवार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल होगा। उक्त प्रतियोगिता में कुम्हारी पालिका क्षेत्र के 24 वार्डों में जिनमे परसदा, कुगदा, जजंगिरी, रामपुर एवम कुम्हारी के खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार एवं विनर कप, द्वितीय 11 हजार एवं विनर कप एवं तृतीय टीम को 7 हजार रुपए व विनर कप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता रामनगर स्थित मिनीमाता क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की गई है।