लोधी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर का जोशीला स्वागत किया

पाटन /कल दिनांक 24 3.2024 होलिका दहन के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश सिंगौर जी, प्रदेश सचिव श्री कृष्ण कुमार सिंगौर जी प्रदेश कार्यकारिणी श्री द्वारिका कौशिक जी जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर जी का पाटन सर्किल के ग्राम मोतीपुर में भव्य ऐतिहासिक आतिशबाजी के साथ सैकड़ो की संख्या में सामजिक युवा साथीगण वरिष्ठजनो ने स्वागत हुआ
श्री सुरेश सिंगौर सभा को संबोधित करते हुए कहां की हमारे प्रदेश अध्यक्ष हमारे समाज के मुखिया  घनश्याम वर्मा जी प्रदेश संगठन सभी जिला अध्यक्षों ने जो पाटन सर्किल को जिम्मेदारी दी है यह हम सबके लिए गौरव की बात है आप सभी के आशीर्वाद से मुझ जैसे छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता को प्रदेश का दायित्व मिला है जिसमें आप सभी के सहयोग से मैं पाटन सर्किल को मिले जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा कार्यक्रम में उपस्थित सभी हमारे युवा साथियों का वरिष्ठ जनों का माता बहनों को सादर आभार और सादर प्रणाम करता हूं आप सभी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए मुझे युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


श्री सुरेश सिंगौर ने सभी देश वासियो क्षेत्रवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं बधाई दिए
इस अवसर पर पाटन सर्किल से आये झीट इकाई अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कौशिक, कृष्णा सिंगौर,
रवि सिंगौर,कामता सिंगौर,तुलेश कौशिक, मोहन लोधी,प्रदीप सिंगौर, भोला सिंगौर, अवध सिंगौर, मनोज सिंगौर, छगन सिंगौर, परमेश्वर सिंगौर,नरोत्तम सिंगौर, बल्ला सिंगौर,परशोत्तम सिंगौर मंगल सिंगौर, बिरझूसिंगौर, मनहरण सिंगौर, संतोष सिंगौर, लक्ष्मी सिंगौर,मदन सिंगौर, दुकालू सिंगौर, बुधारू सिंगौर,किशोर सिंगौर, अरविंद सिंगौर, घनश्याम कौशिक, पवन सिंगौर, राजकपूर सिंगौर, राधे सिंगौर, नंद सिंगौर, नारद सिंगौर,लवकुश सिंगौर, जय करण सिंगौर,गोविद सिंगौर, दुर्गेश सिंगौर,ललित सिंगौर,सूरज सिंगौर, जागेश्वर सिंगौर, मुकेश सिंगौर, डोमन सिंगौर,
मोनू सिंगौर, विकास सिंगौर,साहिल सिंगौर, यशवंत सिंगौर, तोषण सिंगौर आयुष सिंगौर, नागेश सिंगौर, मनोज सिंगौर, दीपक सिंगौर, देवेंद्र सिंगौर सहित अन्य सामाजिक गढ़ मौजूद रहे।