स्कूल के गेट के सामने पी रहा था शराब, रानितराई पुलिस ने की कार्रवाई, ग्राम घोरारी का मामला


पाटन। रानितराई थाना क्षेत्र के ग्राम घोरारी में स्कूल के सामने शराब पी रहे एक युवक को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक
रामधनुष गायकवाड पिता सुखचरण दास गायकवाड उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम बोरगहन थाना रनचिरई स्कूल के सामने शराब पीकर काफी हल्ला कर रहा था। पुलिस कार्रवाई कर रही है।