अवैध शराब बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा था , पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया, अमलेश्वर पुलिस की कार्रवाई


अमलेश्वर। अम्लेश्वर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है, जो आज दिनांक 25.03.2023 को थाना अमलेश्वर क्षेत्र में पट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि दुर्गा नगर अमलेश्वर निवासी महेन्द्र सारथी एक प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु तिरंगा चौक अमलेश्वर से अपने घर ले जा रहा है, कि सूचना पर त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 21 पौवा गोल्डन गोवा एवं 09 पौवा गोवा स्पेशल जुमला 30 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 3600 रूपये पाये जाने से आरोपी के विरूध्द 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों की दी गयी। पूर्व में भी आरोपी के विरूध्द अवैध रूप से शराब विक्रय करने का मामला पंजीबध्द है। थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों के विरूध्द लगातार कार्यवाही जारी है। प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र यादव, सउनि गणेश राम साहू, आरक्षक 320 हसन अली, आरक्षक 1137 नवनीत कलसी, आरक्षक 1691 लक्ष्मीकांत वर्मा एवं आरक्षक 108 प्रीतम सिंह का विशेष योगदान रहा ।