पंडरिया-नगर से गुजरने वाली हाफ नदी में 6 दिन पहले बून्द भर पानी नहीं नहीं था।नगर के पास बेशेषरा में नदी पूरी तरह सुखी हुई थी।लेकिन करीब पिछले 5 दिन से क्षेत्र में प्रतिदिन बारिश हो रही है।जिसके चलते नदी में पानी का प्रवाह चालू हो गया।कुबा डायवर्सन के ऊपर से पानी चलने लगा जो पूर्ण रूप से बंद हो चुका था।बिशेषरा,मंझोली,धोबघट्टी,पडकीकला,नवगांव हटहा, डोमसरा व खरहट्टा में नदी पूरी तरह सूख गई थी।जहां पानी का प्रवाह चलने लगी है।नदी में पानी आने से क्षेत्र के गांवों में अब पानी के स्तर में कुछ सुधार होगा,साथ ही निस्तारी सुविधा के साथ जीव -जंतुओं के लिए लाभकारी होगा।

- May 24, 2024