पाटन। तहसील कार्यालय पाटन परिसर में पानी जमा हो गया है। बीती रात को बारिश हुई। लेनिक पानी निकासी को व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण पानी परिसर में ही जाम हो गया है। इस कारण यहां पर काम करने वाले वकीलों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है । एक दो दस्तावेज विक्रेता द्वारा अपनी आफिस का संधारण कार्य कराया गया है। जिसका मेटेरियल जो निकला है उसे डंप कर दिया गया हैं। जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो रही है।
तहसील कार्यालय पाटन के परिसर में जिस तरफ वकीलों के बैठने का जगह बनाया गया है उस तरफ बरगद के पेड़ के पास बारिश का पानी जाम हो गया है।
