क्रांति जलाशय का पानी व्यर्थ बह रहा ;  शिकायत करने पर पानी के बहाव को किया गया कम

पंडरिया। नगर के समीप स्थित क्रांति जलाशय का पानी करीब 15 दिन से बह रहा है।जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया।क्रांति जलाशय से पक्की नाली का निर्माण किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि इसी निर्माण कार्य के लिए पानी जलाशय से छोड़ी गई है।निर्माण के लिए पानी की व्यवस्था व पैसे ठेकेदार को दिए जाते है,लेकिन जलाशय के पानी को इस प्रकार छोड़ने से पानी की बर्बादी हो रही है।पंडरिया क्षेत्र के कई गांव बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं,जबकि जल संसाधन विभाग निर्माण कार्य के लिए इसे बह रहे हैं।इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ केके शर्मा से पूछने पर अनभिज्ञता जाहिर की गई तथा पता करने की बात कही गई।जिसके पश्चात नहर में पानी के बहाव को कम किया गया है।