पाटन। ग्राम पंचायत अचानकपुर में इन दिनों कई नल कनेक्शन धारी ग्रामीण अपने नल कनेक्शन में टुल्लू पंप जोड़कर पानी ले रहे है। इससे अंतिम छोर के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे कि गांव के कई हिस्से में जन संकट होने लगी है। इस समस्या से निजाद पाने के लिए जिस समय पेयजल सप्लाई सुबह शुरू होती है उस समय एक घंटे के लिए गांव में बिजली की कटौती किया जाना चाहिए जिससे कि कोई भी ग्रामीण टुल्लू पंप नहीं चलत सके और नल का पानी अंतिम छोर के घरों तक आसानी से पहुंच जाए।
ग्राम पंचायत के सरपंच देवानंद साहू ने कलेक्टर दुर्ग को इस समस्या से अवगत कराते हुए गांव में सुबह एक घंटे की बिजली कटौती किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि टुल्लू पंप लगाने के कारण पानी कई घरों तक नहीं पहुंच पाता। जिस कारण आए दिन गांव में पानी के लिए विवाद की स्थिति बन रही है। जब नल शुरू होगा उसी समय एक घंटा के लिए बिजली बंद कर दिया जाए तो व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।

- April 27, 2025
नल कनेक्शन में टुल्लू पंप लगाकर करते है पानी की चोरी, अंतिम छोर तक नहीं पहुंचता पानी, सुबह एक घंटे बिजली कटौती की मांग करते सरपंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पाटन ब्लॉक का मामला
- by Balram Yadu