पाटन। ग्राम पंचायत जमराव में नालियों के साथ सफाई का कार्य शुरू किया गया है। सरपंच बनते ही श्रीमती जागेश्वरी सोनकर ने सबसे पहले गांव में गंदगी से भरी नाली की सफाई योजना बनाई। अभी वर्तमान में नाली में पानी एवं कचरा जमा होने से काफी बदबू उठ रही थी । जिसे देखते हुए सबसे पहले सफाई व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया । श्रीमती जागेश्वरी सोनकर ने बताया कि साफ सफाई रहने से लोग स्वस्थ रहेंगे ।उन्होंने कहा कि नाली सफाई का कार्य पूरा होने के बाद नल व बोरिंग के आसपास की भी सफाई की जाएगी।

- March 22, 2025
जमराव में नली में अब पानी जमा नहीं होगा, सरपंच के प्रयास से हो रही नालियों की साफ सफाई
- by Ruchi Verma