पाटन । पाटन ब्लॉक के ग्राम अरसनारा में प्रत्येक ग्रामवासियों के घरों में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने हेतु टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया गया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि “जल ही जीवन है” बिना जल के जीवन संभव नही है “जल है तो कल है” इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की एक देशव्यापी अभियान की शुरुआत किया, जिसके तहत प्रत्येक घरों तक 2024 तक नल से पीने लायक शुद्ध जल पहुँचाना है। केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन अभियान के तहत जल संरक्षण, शुद्ध जल की उपलब्धता , पुनर्भरण, पुनः उपयोग , वर्षा जल संचयन एवं दुरुपयोग को रोकने हेतु विशेष रूप से अभियान पूरे देश मे चलाया जा रहा है और इस कार्य को सफल बनाने हेतु जल शक्ति मंत्रालय का भी गठन किया गया है। इस अवसर पर पंच किशन साहू, राजूलाल साहू,पुनाराम साहू, रामकृष्ण निर्मल, योगेंद्र साहू,अश्वनी साहू, दीपक वर्मा, राज साहू, खननेश यादव, कुम्हन साहू, विष्णु साहू, कृष्णकुमार साहू, ललित साहू एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।

- December 20, 2021