पंडरिया-नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बोर्ड परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव प्रबंधन के संबंध में कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों तथा पालकों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें परीक्षा परिणाम से पूर्व और परीक्षा परिणाम के बाद उत्पन्न निराशा और अवसाद की स्थिति बच्चों में निर्मित ना हो सके।इसके लिए उपस्थित पालकों से चर्चा की गई । अपेक्षा अनुरूप परीक्षा परिणाम न आने पर बच्चों के मन में निराशा की भावना पैदा होती है। यदि इस समय पालक उनका साथ ना दें, तो वे अवसाद ग्रस्त भी हो सकते हैं । जिसकी परिणति अत्यंत घातक हो सकती है।इसलिए पालकों को सलाह दी गई की बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर उनके ऊपर ज्यादा दबाव न बनाएं और परिणाम अनुकूल न आने पर उनसे स्वाभाविक और प्रेमपूर्ण व्यवहार करें।साथ ही उन पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है कि वे निराशा की स्थिति में कोई गलत कदम ना उठा लें। उपस्थित पालकों को एस सी ई आर टी रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की क्लिपिंग्स भी दिखाई गई। जिसमें मनोचिकित्सकों के द्वारा तनाव प्रबंधन के संबंध में महत्वपूर्ण और उपयोगी सलाह दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों तथा कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों के साथ ही पालकगण भी उपस्थित रहे।
