संजय साहू
अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत उतई मंडल के ग्राम , भानपुरी , कोडिया व कोकड़ी में जनसंपर्क कर भाजपा के जनप्रिय प्रत्याशी व लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया। सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’। फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ । इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधान ललित चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा , महा मंत्री सोनू राजपूत,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू देवांगन,अजीत चंद्राकर, सरपंच राजू देशमुख,संतोष साहू, सतीश चंद्राकर,फुकेश चंद्राकर,दिनेश देशलाहरे हुबलाल चंद्राकर, गोलू चंद्रकार, लक्ष्मी नारायण साहू, देवेन्द्र भारती,खेमू देवांगन तिलक चंद्रकार प्रदीप, रमेश, बृजलाल, नंदू बलराम, पवन,देशमुख,खिलावन,साहू संतन,यादव,रोहित यादव, राधे लाल साहू, ओम प्रकाश,मनीष निषाद, चैत्र राम,मनी निषाद,राजेश कुमार साहू सुरेन्द्र निर्मल,अनिल साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, लोचन साहू,शिव प्रसाद साहू,सुदामा सेन,प्रेम साय,साहू, दीनदयाल,ठाकुर,अनुज दास,युगल किशोर ,प्रेम निषाद, व बड़ी संख्या में देव तुल्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
