विजयादशमी पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगांव में हुई शस्त्र पूजा

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । विजयादशमी के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में विधि विधान के साथ अस्त्र शस्त्रों की पूजा माँ अम्बे की पूजा किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव के सीडीआई एएस रावत, सुबेदार भागवान सिहं गहलोत, एपीसी राजाराम ध्रुव, एपीसी सुरेश जैन, एपीसी राकेश चंद, कमल सिंह नेगी, मेजर रामरतन, मेजर विष्णु, मेजर नितीश यादव, प्रभाकर, मेजर कृष्णा पोयाम, राजु रजक, , उद्धवलाल भारद्वाज, राजू पांडे, सुमन बंजारे, उग्रसेन वर्मा सहित एवं समस्त पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी जवानों के साथ मिलकर शस्त्र पूजा किया गया। शस्त्र पूजा कार्यक्रम के उपरांत केंद्र के शासकीय वाहनों की भी साफ-सफाई कर पूजा अर्चना की गई।