मौसम पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिनों तक कोहरा छाने की अति संभावना

रायपुर । मौसम विभाग ने इन दिनों शीत काल को देखते हुए दिनांक- 03.01.2023 से 04.01.2023 प्रातः काल को प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड, कोरबा जिलों और इससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में प्रातः काल में विरल से मध्यम कोहरा छाने की अति सभावना है। साथ ही कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगड जिलों और इससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में प्रातः काल में विरल से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है।

दिनांक- 04.01.2023 से 05.01.2023 प्रातः काल कोप्रदेश के जशपुर, कोरिया, सरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड व कोरवा जिलों में एक दो पंक्ति में प्रातःकाल में मध्यम से घना कोहरा छाने की अति संभावना है।