मौसम अपडेट : बस्तर संभाग में आरेंज अलर्ट, राजधानी समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी

रायपुर : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिल में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर को छोड़कर प्रदेश के अन्य राज्यों में वर्षा की गतिविधियां कमजोर रहेंगी। राजधानी सोमवार को गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ स्थित चक्रिय चक्रवात के अगले 24 घंटों विदर्भ से होते हुए पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और एक निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। जिसके असर से अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों कमी जारी रहेगी। रविवार को सबसे अधिक वर्षा दोरनापाल में 110 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश में दिन का पारा सबसे अधिक 34.3 डिग्री सुकमा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री पेंड्रारोड में दर्ज किया गया।

विभाग से चेतावनी जारी दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले दो दिनों के बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। रायपुर सोमवार को गरज चमक इन क्षेत्रों में वर्षा की स्थिति दोरनापाल-110, कोटा-100, पेंड्रा, पेंड्रा रोड-60, जगरगुंडा, रेंगाखार कला-50, कवर्धा-40, दंतेवाड़ा, पिपरिया, बास्तानार-30, गीदम, लोरमी, बीजापुर-20 मिलीमीटर वर्षा हुई।