पाटन। शादियां तो बहुत होती है लेकिन जिस शादी में एक साथ समाज के सभी वर्ग एक साथ नाचते, झूमते नजर आए उस शादी में कुछ अलग ही बात होगी। इस तरह का नजारा रायपुर में हुई एक शादी में कल देखने को मिली। जिसमे पाटन के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ठेकेदार व पत्रकार एक साथ बारात में नाचते नजर आए। अवसर था पाटन नगर पंचायत में पदस्थ अकाउंटेंट सौरभ बाजपेयी की शादी का। जिसमे पाटन के लोग भी शामिल हुवे। देखिए फोटो गैलरी




