पाटन ब्लॉक के आंगनबाड़ियों में मनाया जा रहा वजन त्यौहार, एसडीएम भी पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्र, सही पोषण , बेहतर शिशु का रखा जा रहा ख्याल

पाटन। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में भी वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग के पाटन एवं जाम गांव एम परियोजना के सभी आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है । इसके तहत गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु व छोटे-छोटे बच्चों का वजन किया जा रहा है।

जिससे कि सही पोषण मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी मिल सके। वही महिलाओं को जागरुक भी कर रहा है। शिशुओं के देखभाल के लिए आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उचित सलाह ग्रामीणों को दी जा रही है। पाटन ब्लॉक में चल रहे वजन त्यौहार का निरीक्षण करने के लिए आज पाटन के एसडीएम लवकेश ध्रुव पाटन ब्लॉक के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचे। उनके साथ महिला बाल विकास विभाग पाटन के परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा भी थे।

उन्होंने पाटन नगर सहित आसपास के गांव में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार का जायजा भी लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण से भरपूर भाजियों का भी प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही साथ गांव के शिशुवती माताओं, गर्भवती माताओं सहित अन्य लोगों को भाजियो से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही वजन त्यौहार में कितने समय में शिशुओं का वजन कितना रहना चाहिए इसकी जानकारी भी जा रही है।

वजन के अनुसार से उनके खान-पान का भी ध्यान रखे जाने के लिए गर्भवती माता एवं शिशुवती माताओं को प्रेरित किया जा रहा है। वजन त्यौहार के दौरान लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। इस दौरान व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन आंगनबाड़ियों में किया जा रहा है । जिसमें तरह-तरह के पोषण से भरपूर व्यंजन का स्टाल भी लगाई जा रही है। जिससे कि पोषण की जानकारी मिल सके। इसके लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।