शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए रखा गया स्वागत समारोह

पाटन । शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में समाजशास्त्र विभाग के सीनियर छात्र छात्राओ द्वारा समाजशास्त्र के नए प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें प्रमुख रूप से मुख्यअतिथि के रूप महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव मैडम जी अध्यक्षता कर रहे थे। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा मिंज मैडम सम्बोधन विभागाध्यक्ष प्रभा वर्मा मैडम ने किया जिसमें समाजशास्त्र विभाग में चुनाव किया गया जिसमे चुनाव में MA।।। सेम से डोमेश्वर देवांगन को अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष राधा साहू सचिव गजेंद्र कोषाध्यक्ष प्रियंका वर्मा बनी सभी लोगो को प्राचार्य मैडम प्रध्यापक गन और सभी छात्रा छात्राओ ने बधाई दिया जिसमें सभी नए पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए मजबूत हुवे, जिससे विभाग में एक नई मजबूती बना जिससे विभाग को एक नई मिसाल देने का जुनून है। जिसको एक नई ऊंचाई देने का संकल्प लिया गया।