पंडरिया – ब्लॉक के ग्राम करपी कला मे सेना मे भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर अपने गांव पहुँचे युवक का पुरे गांव ने स्वागत किया। डी जे के धुन पर युवाओ ने सैनिक को ग्राम बाघामुडा से करपी कला तक 3 किलोमीटर तक भव्य स्वागत किया गया।जिसे कंधे मे बिठाकर गांव का भ्रमण कराया।बच्चे, युवा, बुजुर्ग, एवं महिलाओ ने सैनिक बेटे को बधाई एवं आशीर्वाद दिए।अपने बेटे का इतना भव्य स्वागत देखकर माता पिता के आँखे ख़ुशी से भर आई।

ये युवा ग्राम करपी कला का रहने वाला हुमेश पात्रे है। जिसका चयन एस एस बी के तहत सेवा चयन बोर्ड मे हुवा है।भारतीय सेना तीन प्रकार कि सेवाएं देती है। जिसमे भारतीय वायुसेना, भारतीय प्रादेशिक सेना एवं भारतीय नौ सेना है। हुमेश ने प्रथम प्रयास मे ही सेना कि परीक्षा उत्तीर्ण की। ये नेपाल भूटान सीमा से प्रशिक्षण लेकर गांव पहुँचे है। सेवा चयन बोर्ड के जवान नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार है।
