पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अमोल पालेकर के स्वास्थ्य में आयी सुधार

मुंबई । बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अमोल पालेकर (Amol Palekar) पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिनों ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस समय 77 साल के अमोल पालेकर का इलाज पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में चल रहा है। अमोल पालेकर की तबीयत उनकी पुरानी बीमारी के चलते ही बिगड़ी थी। आज से 10 साल पहले भी इसी बीमारी की वजह से ही उन्हें अस्पताल के कई चक्कर काटने पड़े थे। अमोल पालेकर की तबीयत में अब सुधार आने लगा है। एक्टर की पत्नी संध्या गोखले ने मीडिया से बात करके उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है।

अमोल पालेकर की पत्नी ने बताया है कि अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है। उनका कहना है कि अब वह ठीक हो रहे हैं और इस समय चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि ज्यादा स्मोकिंग करने की वजह से ही उनकी हालत बिगड़ी है।

आइये जाने उनके बारे में

बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ अमोल पालेकर ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था। उनके करियर की शुरुआत ही मराठी फिल्म शांता से ही हुई थी। फिल्म रजनीगंधा के जरिए उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी। इसके बाद उन्होंने श्रीमान श्रीमती, नरम-गरम, छोटी सी बात, सावन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। अपनी सादगी वाले लुक से तो अमोल पालेकर ने लाखों-करोड़ों दिलों में खास जगह बना ली और लगभग ऐसे ही रोल में वह तकरीबन कई फिल्मों में नजर आएं। फिल्म गोलमाल में उनके किरदार को लोग आज भी अपने जेहन से नहीं निकाल पाए हैं। एक्टिंग के साथ-साथ अमोल पालेकर को निर्देशन के क्षेत्र में भी नाम कमाते हुए देखा गया।