भाजपा से नहीं मिली टिकिट तो बागी होकर चुनाव लड़ने भर दिया नामांकन, पिछले तीन दिन से भाजपा नेता होरी लाल देवांगन अज्ञात वास में, आज है नाम वापसी का अंतिम तिथि, क्या नाम वापस लेंगे बागी प्रत्याशी , पढ़िए पूरी खबर


बलराम यादव
पाटन। नगर पंचायत पाटन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है । यहां पर कांग्रेस से बागी होकर नामांकन भरने वाले श्रीकांत देवांगन ने तो अपना नाम कांग्रेस के समर्थन में वापस ले लिया है।  लेकिन अब भाजपा से बागी होकर चुनाव मैदान पर उतरने नामांकन भरने वाले होरीलाल देवांगन को अभी भी कई लोग तलाश रहे हैं   बता दे की होरीलाल देवांगन ने रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया उसके बाद भी अचानक से गायब हो गए। उनका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक होरीलाल देवांगन अज्ञातवास में चले गए हैं।  वहीं सूत्रों से खबर मिली है कि वह रायपुर के आसपास किसी जगह पर ठहरे हुए हैं। भाजपा के संगठन के द्वारा मान मनौव्वल के लिए होरीलाल देवांगन से संपर्क करने का प्रयास भी किया जा रहा है।  लेकिन जानकार सूत्र का कहना है कि होरीलाल देवांगन चुनाव लड़ने के  मूड में है। अगर ऐसा हुआ तो पाटन में मुकाबला त्रिकोणी हो जाएगा। वहीं भाजपा के प्रत्याशी निक्की योगेश भाले को और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।  बता दे कि कांग्रेस ने नया चेहरा को मैदान पर उतारा है जिससे कि उसे भी अभी पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क करने में ही समय निकल रहा है। नामांकन वापसी के बाद जैसे ही चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया जाएगा तब पाटन में चुनावी मैदान में घमासान देखने को मिलेगी। बहरहाल अब देखना है कि भाजपा से बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले होरीलाल देवांगन आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन क्या नामांकन वापस लेते हैं या नहीं या फिर वह नामांकन वापस के समय सीमा समाप्त होने के बाद ही पाटन लौटेंगे। यह नगर में चर्चा का विषय है।