शिकायत वापिस होने पर क्या डहरिया को पुनः औंधी में पदस्थ किया जायेगा ?, पुलिस महकमे में सुगबुगाहट शुरू

राजनांदगांव । औधी में सर्पदंश के मामले में लेन देन का आरोप लगाने वाले प्रार्थी ने तो पुलिस और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया और उक्त मामले में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ऐसा तूल पकड़ा की औंधी थाना प्रभारी को हटाना पड़ा पर अब वही आरोप लगाने वाला मुकर गया और एक शपथ पत्र के माध्यम से सारे आरोपों से किनारा कर लिया मामला 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने लेनदेन की शिकायत पर औंधी थाना प्रभारी उप निरीक्षक तारन सिंह डहरिया को हटा कर लाइन भेज दिया था लेकिन 25 नवंबर को एक शपथ पत्र देकर प्रार्थी ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए जारी ओडियो क्लिप को भी नकार दिया तथा कहा कि वह नही जानता था कि यह किस लिए बनाया जा रहा है। अतः प्रार्थी ने शपथ पत्र देकर सभी आरोपों से इनकार किया है, अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।और जिस मामले पर सजा स्वरूप डहरिया को हटाया गया क्या फिर से वही थाना मिलेगा या पुलिस कप्तान इस मामले पर अपना कौन सा निर्णय सुरक्षित रखते है यह सुगबुगाहट पुलिस महकमें में है।