जब दूल्हे ने बारात प्रस्थान के पहले मतदान कराने मतदान केंद्र पहुंचे…. फिंगेश्वर नगर पंचायत के आश्रित ग्राम गदहिडीह बूथ क्रमांक 73 में आज मतदान दिवस को शादी -बिहाव का भी काफी जोर रहा

भिलाई।“दो सगे भाई मुरली साहू एवम् चेतन साहू” का बारात भिलाई (आरंग) तथा संजय नगर (लालपुर) जाने घर से रस्म रिवाज़ के साथ बिदाई हो चुका था किन्तु दोनों दूल्हे ने अपने मताधिकार का महत्व को ध्यान रखते हुए रास्ते में मतदान केन्द्र क्रमांक 73में पहुंच कर मतदान किए पश्चात् वहीं से आगे प्रस्थान किए।
इस अवसर पर उक्त बूथ प्रभारी ओम प्रकाश बंछोर, फिंगेश्वर जोन प्रभारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जोन अध्यक्ष डोंगर सिंग मरकाम, जोन संयोजक बिसौहा हरित, अतुल श्रीवास्तव, अर्जुन साहू, कृष्णा ध्रुव, बिरजू ध्रुव, सहित ग्रामीण जन महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस बूथ में काग्रेस पार्टी एवम् प्रत्याशी के प्रती जबरदस्त माहोल व उत्साह बना रहा।