दुर्ग। वार्ड 56 बघेरा स्थित एसटीएफ कॉलोनी में नया सिवरेज लाइन बिछेगा। कॉलोनी में बिछे पाइपलाइन की समस्या से स्थानीय नागरिकों ने विधायक कार्यालय में समस्या बताई थी जिस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियरो की टीम के साथ मौका का निरिक्षण किये और शीघ्र ही इस्टीमेट तैयार करने निर्देश दिए है ताकी निवासरत 400 परिवारो को सिवरेज की समस्या से निजात मिल सके।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की बघेरा स्थित एसटीएफ कॉलोनी में बिछे सिवरेज लाइन जर्जर हो चुका है। गृह निर्माण मंडल द्वारा 2004 में अटल आवास भवन निर्माण किया गया था, उस समय से लगा पाइपलाइन पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है, जिसे बदलने के कॉलोनी में निवासरत लगभग 400 परिवारो ने व्यक्तिगत मुलाकात कर सिवरेज की समस्या से अवगत कराये थे जिसे संज्ञान में लेते हुए गृह निर्माण मंडल के इंजिनियरो के साथ स्थल का निरिक्षण कर सभी पहलुओं पर चर्चा किया और शीघ्र इस्टीमेट बनाकर शासन से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाने निर्देश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलोनी के रहवासियों ने विधायक गजेन्द्र यादव से अन्य विषयो पर बात किये उन्होंने बताया की शहर के भीतर आवागमन को बेहतर बनाने सभी वार्ड के सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है, बघेरा में विद्युत पोल की संख्या बढ़ाने काम चल रहा है ताकी रात्रि में आने जाने में परेशानी न हो। बघेरा क्षेत्र के विकास के लिए मांग के अनुरूप काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, साजन जोसफ, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, महेन्द्र लोढ़ा, श्री दिनेश नलोड़े सहित हाउसिंग बोर्ड के ईई आर. के. गोडबोले, सहायक अभियंता प्रिवेश साहू, उप अभियंता रिजवान चौहान एवं देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

- May 14, 2025
कालोनी में पहुंचे विधायक को सीवरेज की समस्या से कराया अवगत, तत्काल स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के लिए दिए निर्देश
- by Ruchi Verma